बिहार के मुजफ्फरपुर के मूल निवासी और भारत के जाने माने शिक्षाविद डॉ. (प्रो) विजयेश कुमार की ज़िन्दगी का सफर काफी दिलचस्प रहा है | रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ़ भूटान में सीनियर लेक्चरर रहे डॉ. विजयेश लम्बे वक्त तक यूथोपिया के हवासा यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेस्सर(एकाउंटिंग एंड फिनान्स ) रहे फिर बाद के दिनों में सऊदी अरेबिया स्थित जाजेन यूनिवर्सिटी में बतौर एसोसिएट प्रोफेस्सर काम किया |
बदलते वक़्त के साथ विजयेश को ओमान के बीयूरामी यूनिवर्सिटी से ऑफर मिला और इसी यूनिवर्सिटी में विजयेश ने बतौर प्रोफेसर योगदान दिया और फिलहाल प्रो विजयेश चाईना के मिफोरी स्टेट यूनिवर्सिटी के एलएमयू एमएसयू कॉलेज ऑफ़ इंटरनेशनल बिज़नेस डालियन में प्रोफ़ेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं | चाइना से कोरोना फैलने के उपरान्त डॉ. विजयेश भारत वापस आ गए और मुजफ्फरपुर में ही रहकर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाते रहे | कोविड की दूसरी लहर में हुई मौतों और अस्पताल में बेड की कमियों के बीच बने हालात ने विजयेश को कुछ अलग करने को प्रेरित किया और काफी सोच विचार कर विजयेश ने मुजफ्फरपुर के खादी भण्डार चौक पर पराशर हॉस्पिटल के नाम से एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत की जिसका उदघाटन मुजफ्फरपुर के स्थानीय विधायक विजेंद्र चौधरी द्वारा 4 जुलाई 2021 को किया गया |