Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

ज़िद, संघर्ष और जूनून का दुसरा नाम आज श्यामली नारायण है! रसोई की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाली इस महिला ने महज़ चार सालों में ही अपने यूट्यूब चैनल के जरिए करोड़ों लोगों के दिलों पर राज़ किया और आज श्यामली किचन के नाम से संचालित इनके चैनल के न केवल 12 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं बल्कि 24 करोड़ के आसपास व्यूज भी है!

इनके बेहतर काम और चैनल की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता को देखकर यूट्यूब द्धारा सिल्वर प्ले बटन तो पहले ही दिया जा चुका है और अभी हाल ही में इन्हे गोल्ड प्ले बटन देकर भी सम्मानित किया गया! कुछ वक़्त पहले ही शुरू हुए श्यामली किचन के फेसबुक पेज पर भी अब लोग साथ आ रहे हैं और 18 करोड़ व्यूज के साथ करीब 3 लाख फॉलोवर ने भी पेज पर अपनी दस्तक दे दी है | श्यामली द्धारा संचालित एक अन्य यूट्यूब चैनल “घर का ज़ायका” के भी इस वक़्त 8 लाख से अधिक सब्सक्राइबर और 13 करोड़ के आसपास व्यूज हैं साथ ही इंस्टाग्राम पर भी इन्हे अबतक 70 हज़ार से अधिक दर्शकों का साथ मिल चुका है

File:Logo of YouTube (2015-2017).svg - Wikipedia

https://youtube.com/c/ShyamlisKitchen