Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

सितम्बर 1959 को बिहार के कैमूर जिले के बम्हौर खास गाँव में जन्मे समरेंद्र सिंह के जीवन की कहानी काफी दिलचस्प है | 90 के दशक में मुंडेश्वरी बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी की शुरुआत करने वाले समरेंद्र को आगे वाले कुछ ही सालों में बेशुमार सफलता और शोहरत मिली और 2007 में समरेंद्र सिंह ने मुंडेश्वरी मल्टीकॉन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपनी दूसरी कंपनी की भी शुरुआत की और फिर कभी पलट कर पीछे नहीं देखा |

24 सालों के अपने व्यावसायिक जीवन में समरेंद्र सिंह ने पटना के अलावा आरा और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में करीब 40 से अधिक प्रोजेक्टों को न केवल सफलतापूर्वक पूरा किया बल्कि अपनी बेहतरीन सोच की बदौलत मुंडेश्वरी ग्रुप को उस मुक़ाम पर ला खड़ा किया जिसका सपना हर व्यवसाई देखता है |

कंस्ट्रक्शन की दुनिया में बादशाहत कायम करने वाले समरेंद्र सिंह आरम्भ से ही शिक्षा के पक्षधर रहे और बिहार के युवाओं को बेहतर शिक्षा दिलाने के इरादे से सिंह ने विक्रमशिला एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया और इसके बैनर तले मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर्स एजुकेशन के अलावा साल 2011 में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट(आईएसएम) की भी शुरुआत की और समरेंद्र सिंह का यह कदम बिहार की शिक्षा जगत में मील का पत्थर साबित हुआ |