Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

प्रो के सी सिन्हा बिहार की शिक्षा जगत का एक जाना माना नाम है | गणित की 75 पुस्तकों के लेखक प्रो  सिन्हा लम्बे वक़्त तक पटना साईंस कॉलेज के प्राचार्य रहे और साल 2021 में बिहार के राज्यपाल महामहिम फागु चौहान द्धारा इन्हे नालंदा खुला विश्वविधालय का कुलपति नियुक्त किया गया इसके अलावा बिहार के आरा स्थित वीर कुंवर यूनिवर्सिटी के कुलपति (अतिरिक्त प्रभार ) के तौर पर भी प्रो सिन्हा ने लम्बी अवधि तक अपनी सेवाएं दी है | शिक्षा जगत में प्रो सिन्हा की उपलब्धियों को देखते हुए आउटलुक ग्रुप द्धारा इन्हे आइकॉन्स ऑफ़ बिहार अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है |