डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद बिहार के ख्यातिप्राप्त सर्जन हैं। साठ के दशक में साइकिल की सवारी कर दूर-दराज के गरीब मरीजों का इलाज करने वाले डॉ. प्रसाद को 2004 में उनकी सेवाओं के लिए देश में डॉक्टरों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान डॉक्टर बी.सी. राय अवार्ड दिया गया तो देश में नागरिक क्षेत्र में दिए जाने वाले चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से 2015 में सम्मानित किया गया है। कभी पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण उनके दादा को मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी। इस बात को ध्यान में रख डॉ. नरेंद्र के पिता मेदनी प्रसाद ने अपने पुत्र को उसके दादा का सपना पूरा करने का संकल्प दिलाया