Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

बिहार और देश के जाने माने गणितज्ञ एम के झा का जन्म मई 1970 को बिहार के मधुबनी जिले के एक छोटे से गांव शाहपुर में हुआ था ! बचपन से ही अविभाजित बिहार के बोकारो में वास में रहने वाले मनोज झा ने यही से अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण की लेकिन उच्च शिक्षा हासिल करने के इरादे से झा राँची आ गए ! बदलते वक्त के साथ एम् के झा प्रतियोगिता  परीक्षाओं की तैयारी करने के इरादे से पटना आ गए लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था ! अत्यंत मेधावी छात्र के रूप में पहचान रखने वाले मनोज झा ने शिक्षण के क्षेत्र में अपना करिअर बनाने का मन बनाया और कुछ ही महीनों में पटना में झा क्लासेस के नाम से अपनी निजी कोचिंग की शुरुआत की! शिक्षण के क्षेत्र में 25 वर्षों का अनुभव रखने वाले एम् के झा की पहचान अपने राज्य और देश के उन प्रसिद्ध गणितज्ञों में शुमार है जिन्होंने अपने ज्ञान और पढ़ाने की बेहतर शैली के दम पर अपने संस्थान के कई छात्रों को उनके मुकाम तक पहुंचाया है ! एक बैच में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को पढ़ाने वाले झा ने हाल के दिनों में अपनी ऐप की भी शुरुआत की है जिसके माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई में रूचि रखने वाले छात्र -छात्राओं की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है !

जानकार बताते हैं की एम् के झा के बेहतर कामों को देखते हुए आउटलुक ग्रुप द्वारा 2018 में इन्हे आइकॉन्स ऑफ़ बिहार के अवार्ड से नवाज़ा गया साथ ही मनोज वाजपेयी ,माधुरी दीक्षित,मलाइका अरोड़ा के हाथों भी इन्हे सम्मानित किया गया है !