फरबरी 1982 को पटना जिले के नौबतपुर के कोरावां गाँव के किसान परिवार में जन्मे डॉ.रिदु कुमार शर्मा के संघर्ष की कहानी काफी दिलचस्प है! करीब पांच हज़ार की आबादी वाले इस गाँव में दूर दूर तक कोई डॉक्टर न था! रिदु के पिता अरविन्द कुमार शर्मा पढ़े लिखे किसान थे और उनकी चाहत थी की उनका पुत्र पढ़ लिखकर चिकित्सक बने और गरीबों की सेवा करे! रिदु अत्यंत मेघावी छात्र थे लेकिन परिवार की आर्थिक हालत अच्छे न थी ऐसे में पटना के महेन्द्रू इलाके में एक लॉज में रहकर रिदु ने मेडिकल की तैयारी शुरू की! कड़ी मेहनत, संघर्ष और बुलंद हौसले के बीच रिदु की मेहनत रंग लाई और आज इनकी गिनती बिहार के प्रमुख ऑन्कोलॉजिस्ट यानि कैंसर रोग विशेषज्ञों में की जाती है !