भगवान महावीर की भूमि, बिहार के वैशाली जिले के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे डॉ.पी.के. ज्ञान ‘सादा जीवन उच्च विचार’ के हिमायती है । सैमुअल हैनीमैन के बुनियादी सिद्धांतों और भगवान महावीर से प्रेरणा पाकर कभी उन्होंने नाउम्मीद हो चुके मरीजों का होम्योपैथी के जरिए इलाज करने का सपना देखा था चलकर उनका यह सपना साकार साकार भी हुआ |
बेहद साधारण परिवार में जन्म लेने के कारण उन्हें बचपन से ही अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन तमाम कठिनाइयों के बावजूद भी उन्होंने मानवता की सेवा करने का सपना कभी नहीं छोड़ा और अपने सपनो के पीछे भागते रहे | और उनके इसी पैशन और दृढ़ निश्चय ने उन्हें आज ऐसे मुकाम पर ला खड़ा किया जहां वे हजारों मरीजों के लिए उम्मीद की किरण बन गए हैं।