Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

  नवम्बर 1975 को पटना में जन्मी डॉ. अर्चना सिन्हा आज बिहार के भागलपुर की जानी मानी सोनोलॉजिस्ट हैं और इनके पति सिल्क सिटी के जाने माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ | भागलपुर की इस युवा चिकित्सक जोड़ी ने करीब डेढ़ दशक के दौरान अपनी बेहतर चिकित्सा की बदौलत जो मुक़ाम हासिल किया है वो खुद में एक मिसाल है | बिहार के जाने माने सर्जन ,नेशनल मेडिकल कमीशन के सदस्य और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह कहते हैं की डॉ. मनीष और डॉ. अर्चना की जोड़ी राज्य की उन सफलतम चिकित्सकों में शुमार है जिसने चिकित्सा के क्षेत्र में बिहार का मान बढ़ाया है |