बिहार के जाने माने होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. बी.एम. प्रसाद इन दिनों अपनी नई क्लिनिक को लेकर काफी चर्चा में हैं | पटना के राजाबाजार के पिलर न. 3 के सामने चन्दन विला अपार्टमेंट में निर्मित “ब्रिज होमियोपैथी क्लिनिक” की भव्यता देखते ही बनती है | करीब 2500 स्क्वायर फ़ीट में महानगरों की तर्ज़ पर तैयार यह क्लिनिक कई मामलों में देश की अन्य होमियोपैथी क्लीनिकों से अलग होगा |
संभवतः भारत के न.1 मल्टीस्पेशलिटी होमियोपैथी क्लिनिक के रूप में पटना में स्थापित यह क्लिनिक हर वर्ग के मरीज़ों को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जहाँ साधारण से लेकर असाध्य रोगों तक का इलाज सस्ते दर पर उपलब्ध होगा | असाध्य रोगों के इलाज पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डॉ. प्रसाद कहते हैं विगत 8 वर्षों से मैं कैंसर जैसी गंभीर बिमारी पर लगातार रिसर्च कर रहा हूँ और कई मरीज़ों पर किये सफल प्रयोगों के अब हमें चौकाने वाले नतीजे मिलने लगे हैं ऐसे में यकीन के साथ मैं कह सकता हूँ जल्द ही हम इस बिमारी पर काबू पाने में सफल होंगे |