22 नवम्बर 1975 को बिहार के नालंदा जिले बिरनावां गांव में जन्मे प्रदेश के जाने माने चिकित्सक और बिहारशरीफ स्थित जाह्नवी आई केयर एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. अजय कुमार बिहार की चिकित्सा जगत का एक जाना माना नाम है |
विगत 20 वर्षों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. अजय कुमार इस वक़्त इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बिहार ब्रांच की बिहारशरीफ शाखा के सचिव हैं | समाज सेवा में गहरी रूचि रखने वाले डॉ. अजय लम्बे वक़्त से रोटरी क्लब के न केवल सदस्य हैं बल्कि 2016 – 17 में बिहारशरीफ शाखा के प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं | रोटरी क्लब के कुछ सदस्य बताते हैं की अध्यक्ष रहते रोटरी के मिशन एक लाख पेड़ के तहत डॉ. अजय ने जो काम किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता ,इस दौरान नालंदा और इसके आसपास के सैकड़ों गाँव में घूमघूमकर डॉ. अजय ने वृक्षारोपण अभियान को जिस प्रकार अंजाम दिया वो काबिले-तारीफ़ है |
जानकार बताते हैं जून 2018 में यूगांडा की राजधानी कोम्पाला में रोटरी की 17 सदस्यीय टीम अपने 10 दिवसीय दौरे पर गयी थी जिनमे डॉ. अजय कुमार भी एक थे | कॉम्पला स्थित एक प्रसिद्ध अस्पताल की लोकल यूनिट का डॉ. अजय और उनकी टीम ने दौरा किया और वहां पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रहे छात्रों को न केवल प्रशिक्षित किया बल्कि उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी की जानकारी देने अलावा करीब 250 लोगों की निशुल्क सर्जरी भी की | डॉ. अजय द्बारा किये गए इन कामों को देखते हुए इन्हे यूगांडा के स्पीकर द्धारा सम्मानित भी किया गया |