Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

फरबरी 1944 को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर ज़िले के लौवाडीह गाँव में जन्मे बिहार के जाने माने चिकित्सक डॉ.अभय नारायण राय की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव स्थित सरकारी विधालय से हुई! गाज़ीपुर के एक प्रसिद्ध हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के उपरान्त अभय ने वाराणसी स्थित क्वीन्स कॉलेज से आई.एस.सी की परीक्षा पास की तत्पश्चात बनारस हिन्दू विश्वविधालय स्थित आई.एम.एस से एम.बी.बी.एस की डिग्री हासिल की साथ ही मेडिसिन में एम.डी भी किया! अत्यंत मेघावी छात्र के रूप में पहचान रखने वाले डॉ.अभय नारायण राय उच्च शिक्षा हासिल करने के इरादे से यू.के रवाना हुए और लन्दन से एम.आर.सी.पी और एफ.आर.सी.पी की डिग्री अपने नाम की!

गया के प्रसिद्ध AIMS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग के प्रमुख और हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ.अभय नारायण राय लम्बे समय से बतौर आजीवन सदस्य कई चिकित्सीय संगठनों से जुड़े है जिनमे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,IMAAMS,API,CSI,ICCऔर HCI के अलावा रेड क्रॉस गया आदि शामिल हैं! उपरोक्त संस्थाओं के अलावा डॉ.राय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गया शाखा के अध्यक्ष,ए.पी.आई मगध डिवीज़न और ए.पी.आई बिहार चैप्टर के चेयरमेन,सी.एस.आई बिहार चैप्टर के अध्यक्ष,एच.एस.आई इंडिया के अध्यक्ष आई.सी.पी इंडिया के वाइस डीन और सी.सी.डी.एस.आई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं!