पटना के पूर्व आयकर आयुक्त और प्रसिद्ध समाज सेवी स्व.बिन्धेश्वरी प्रसाद सिन्हा के पुत्र और बिहार के ख्याति प्राप्त मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.शैलेश कुमार सिन्हा की गिनती आज प्रदेश के उन नामचीन शख्सियतों में की जाती है जिसने न केवल बिहार की चिकित्सा जगत में अपना एक अलग मुकाम बनाया बल्कि अपने बुलंद हौसले और मज़बूत इरादे की बदौलत एमवे नेटवर्क और लायंस क्लब को एक नई दिशा प्रदान दी! साल 1995 में लायंस क्लब इंटरनेशनल से समाजसेवा की शुरुआत करने वाले डॉ.शैलेश 2004-05 में न केवल जिला 322 ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बने बल्कि महज़ 5 साल की अल्प अवधि में एमवे नेटवर्क की दुनिया में कदम रखने वाले इस शख्श ने एक विशाल और सशक्त टीम की बुनियाद रखी और ऐमरल्ड का खिताब अपने नाम किया!
एक सफल प्रबंधक और कुशल मोटिवेटर के रूप में विख्यात डॉ.शैलेश कुमार सिन्हा के लेक्चर की सी.डी बी.डब्लू.डब्लू यानी ब्रिट वर्ल्ड वाइड ने जारी की है जिसकी बिकी लाखों प्रति आज एमवे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रही है!