नालंदा ज़िले के बिहारशरीफ में जन्मी सिवान की जानी मानी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं | डॉ संगीता न केवल ख्याति प्राप्त चिकित्सक हैं बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में ये लम्बे वक्त से सक्रीय हैं और तेतरी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के ज़रिए गरीब ,लाचार और असहाय बच्चियों के लिए यह लम्बे वक्त से काम कर रहीं हैं |
डॉ.संगीता चौधरी की समाज सेवा में गहरी रूचि है और इसे ध्यान में रखकर डॉ. संगीता ने अपनी सास स्व. तेतरी देवी के नाम पर कुछ वर्ष पूर्व तेतरी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से एक संगठन की शुरुआत की और इस संगठन के साथ जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सक भी जुड़कर अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं | डॉ. संगीता चौधरी कहती हैं की तेतरी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले हमने जिले की प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स क्लब की भी स्थापना की है और इस क्लब द्वारा महिला खिलाड़ियों को ब्लेजर , भोजन ,स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं एवं हॉस्टल की सुविधाओं के अलावा विभिन्न प्रकार के खेलों का उचित प्रशिक्षण भी दिया जाता है |
डॉ. संगीता आगे बताती हैं की हमारी संस्था से जुड़कर खेलने वाली बच्चियों को हम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने में लगे हैं और इसे केंद्र में रखकर इन बच्चियों को उचित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है | जिन बच्चियों को हमारी संस्था ने गोद लिया है उनमे करीब 15 से 20 बच्चियों को संस्था की तरफ से साईकल दी गयी है और एक बच्ची को स्कूटी भी प्रदान की गयी है ताकि उन्हें आगे बढ़ने में किसी भी प्रकार की कमी महसूस न हो | संस्था के अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है की समय समय पर डॉ. संगीता चौधरी यहाँ आयोजित कार्यक्रमों में खुद पहुँचती हैं और बच्चियों को सम्बोधित करने के दौरान न केवल उनका हौसला बढ़ाती हैं बल्कि उनका उचित मार्गदर्शन भी करती हैं ताकि इन बच्चियों का आत्मविश्वास बना रहे ,शायद यही वजह है की लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स क्लब की बच्चियों ने अब तक खेले गए कई मैचों में कई अवार्ड्स और मेडल्स अपने नाम किये हैं|