Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

जनवरी 1964 को गया जिले के खिंजर सराय थाना क्षेत्र के सरजू बीघा गाँव में जन्मे देवेंद्र नारायण सिंह को आज पूरा प्रदेश प्रसिद्ध बिल्डर डी.एन.सिंह के नाम से जानता है! सर्वोदय कंस्ट्रक्शन के चेयरमेन डी.एन.सिंह आज सफलता के जिस मुक़ाम पर खड़े हैं उससे पूरा प्रदेश तो वाकिफ है लेकिन जिन मुश्किल हालातों से गुज़रकर सिंह ने यह शोहरत हासिल की है वो अद्भुत है और बेमिसाल भी! परिवार के सदस्य बताते हैं की 1988 में देवेंद्र का विवाह अनुपमा कश्यप के साथ हुआ और और पति पत्नी आगे की पढ़ाई के लिए गया से पटना आ गए! इसी साल अनुपमा ने पटना विश्वविधालय में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में दाखिला लिया तो देवेंद्र ने पटना इंजिनीरिंग कॉलेज के छात्र के रूप में एम टेक की पढ़ाई आरम्भ की! मेघावी छात्र के रूप में पहचान रखने वाले देवेंद्र को यू जी सी की तरफ से 1800 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड के तौर पर मिलते रहे और इसी छोटी सी रकम से पति-पत्नी का गुज़ारा होता!

पुराने दिनों को याद कर डी.एन.सिंह कहते हैं की उनदिनों हम पटना के कंकड़बाग में बैधनाथ प्रसाद के मकान में 700 रुपए प्रतिमाह देकर किराये पर रहा करते थे! हमारे पास किसी प्रकार की कोई सवारी भी नहीं थी ऐसे में हम दोनों पति पत्नी कंकड़बाग स्थित अपने किराये के घर से प्रतिदिन पैदल विश्वविधालय आते जाते रहे! गया से जब हम पटना आये थे तो साथ में एक स्टोव भी लेकर आये थे लेकिन कुछ ही दिनों बाद अनुपमा के पिता ने हमें एक गैस चूल्हा दिलवाया! आर्थिक हालात बेहद खराब हो चले थे ऐसे में मैंने कुछ काम करने का फैसला लिया और 1989 में मुझे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्धारा बोरिंग रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में ईट सप्लाई का काम मिला,कुछ ही वक़्त बाद कंपनी की इसी साइट पर मुझे बालू सप्लाई का भी काम मिला और हालात पहले से बेहतर हुए! निर्माणाधीन अपार्टमेंट पर आने जाने के क्रम में मैंने कंस्ट्रक्शन के कामों को बारीकी से समझा और आने वाले कुछ ही सालों में सर्वोदय कंस्ट्रक्शन के नाम से अपनी कंपनी की शुरुआत की!

देवेंद्र कहते हैं की बी.आई.टी मेसरा में पढ़ाई के दौरान उनके एक मित्र रिपुंजय प्रसाद सिंह ने पटना में अपनी 5000 वर्गफीट खाली ज़मीन का मुझसे ज़िक्र किया था,बगैर देरी किए मैंने रिपुंजय को संपर्क किया और उसी ज़मीन से गणेश अपार्टमेंट के रूप में मेरे पहले प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई और इसके बाद मैंने कभी पलट कर पीछे नहीं देखा! जानकार बताते हैं की डी.एन.सिंह ने न केवल बिहार बल्कि दूसरे कई प्रमुख राज्यों तक अपने काम का विस्तार किया और इनकी कंपनी अबतक करीब 3 दर्ज़न से भी अधिक अपार्टमेंटों का सफलता पूर्वक निर्माण कर चुकी है! कंस्ट्रक्शन के कामों के अलावा देवेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य और क्वालिटी फ़ूड के क्षेत्र में भी कदम रखा और देव इंस्टिट्यूट ऑफ़ न्यूक्लीयर मेडिसिन और देव इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की सफलतापूर्वक शुरुआत की साथ ही पटना के बोरिंग रोड और राजेंद्र नगर से गोल्ड जिम की दो शाखाओं का भी शुभांरभ किया! सिंह की फ़ूड डिवीज़न कंपनी के पास केवेन्टर्स मिल्क शेक की बिहार,झारखंड और उत्तर प्रदेश की न केवल मास्टर फ्रेंचाइज़ी है बल्कि पटना में एल बी डब्लू रेस्तरां की दो शाखाओं का सफलता पूर्वक संचालन भी डी.एन.सिंह कर रहे हैं !