Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

बिहार के आई.टी जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले अजय मेतिन ने न केवल बिहार बल्कि अपने देश के अलावा दूसरे देशों में दिए जाने वाले कई प्रतिष्ठित अवार्ड्स अपने नाम किये हैं! बिहार के गया जिले में जन्मे अजय के पिता विश्वनाथ प्रसाद मेतिन (अब दिवंगत) ने 50 के दशक में गया शहर से तारा प्रिंटिंग प्रेस की शुरुआत की और 60 के दशक में अपने प्रेस को पटना शिफ्ट कर लिया! अपने ज़माने के मशहूर इस प्रेस में कुल कर्मचारियों की संख्या  75  के आसपास थी लेकिन 80 का दशक आते आते विश्वनाथ प्रसाद मेतिन का यह कारोबार घाटे में चला गया और इस मुश्किल घडी में घर के जेवर तक बिक गए!

पटना विश्वविधालय के एम.बी.ए प्रोग्राम से जुड़े अजय मेतिन के पास प्रिंटिंग के क्षेत्र का पारिवारिक अनुभव था ऐसे में पटना से प्रकाशित अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ़ इंडिया को अजय ने संपर्क किया और कुछ ही समय बाद इस अंग्रेजी समाचार पत्र के साथ अजय प्रिंटिंग सलूशन प्रोवाइडर के तौर पर जुड़े! 1985 में अजय मेतिन ने ग्राफिक ट्रेड्स नामक कंपनी की स्थापना की और अजय के बेहतर कामों को देखते हुए अजय की इस कंपनी से टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अलावा इंडियन नेशन,आर्यावर्त,आज,प्रभात खबर,हिन्दुस्तान,हिन्दुस्तान टाइम्स आदि कई प्रमुख अखबार जुड़ते चले गए! 90 का दशक आते आते बिहार में जितने भी प्रमुख प्रिंटिंग प्रेस थे उनमे से ज़्यादातर प्रिंटिंग प्रेसों के अजय मेतिन सलूशन प्रोवाइडर बने! इस दौर में प्रिंटिंग व्यवसाय एक नया रूप ले रहा था साथ ही कम्प्यूटर युग की शुरुआत भी हो चली थी ऐसे में अजय की कंपनी ग्राफिक ट्रेड्स ने आई.टी के क्षेत्र में उतरने का फैसला लिया जो आगे चलकर बिहार के आई टी जगत के इतिहास में मिल का पत्थर साबित हुआ!

विगत 30 वर्षों में ग्राफिक ट्रेड्स ने आई.आई.टी पटना, एन.आई.टी पटना,एन.आई.टी मिजोरम,एन.आई.टी अगरतला,इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड,एन.टी.पी.सी,भारतीय रेल,बी.एस.एन.एल,पटना विमेंस कॉलेज आदि प्रमुख संस्थाओं में न केवल बेहतरीन काम किया बल्कि बिहार सरकार के करीब करीब सभी विभागों को आई टी से जोड़ने में सफलता हासिल की! आज पटना के अलावा रांची,कोलकाता,मिजोरम और अगरतला में ग्राफिक ट्रेड्स की शाखाएं हैं और इस सफलता की पीछे अजय की कड़ी मेहनत,ईमानदारी के अलावा स्व.विश्वनाथ प्रसाद मेतिन के आशीर्वाद और संस्कार भी शामिल हैं!