बिहार के मुंगेर जिले की जानी मानी सोनोलॉजिस्ट एवं प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रूपा प्रसाद को लोग न केवल एक सफल चिकित्सक के रूप में जानते हैं बल्कि डॉ.प्रसाद उच्च कोटि की समाज सेविका भी है | 1993 से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मुंगेर ब्रांच से आजीवन सदस्य के रूप में जुडी और कई सम्मान हासिल कर चुकी हैं !डॉ.रूपा प्रसाद लम्बे अरसे से समाज सेवा से भी जुडी है और प्रत्येक माह में तीन दिन गरीब मरीज़ों के लिए निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन रोटरी क्लब मुंगेर के मंच से करती आ रही हैं |साल 2020 में डॉ रूपा प्रसाद रोटरी क्लब ऑफ़ मुंगेर सिटी के अध्यक्ष पद पर रहीं हैं!
डॉ रूपा प्रसाद ने रोटरी क्लब ऑफ़ मुंगेर के अंतर्गत बड़ी संख्या में नियमित रूप से वृक्षारोपण ,गर्मी में पीने के पानी ,जाड़े के दिनों में कम्बल एवं अलाव ,मोतियाबिंद के ऑपरेशन आदि कामों में अपना योगदान दें रही हैं और साथ ही 2017,एवं 2021 में भीषण आयी बाढ़ के दौरान कैम्प लगाकर मुफ्त चिकित्सा के साथ मुफ्त दवाओं और सूखा राशन के साथ आवश्यक सामग्रियों के वितरण में भी इनकी अहम् भूमिका रही है | साथ ही मवेशियों के लिए भी हरा चारा वितरण कीं !डॉ.रूपा प्रसाद के पहल पर लायंस क्लब ऑफ़ मुंगेर वामा ने मुंगेर के बेटवन बाज़ार की सीता देवी के गरीब परिवार को गोद लिया जिनमे सीता देवी के तीन बच्चों की निशुल्क शिक्षा भी संस्था की ही ज़िम्मेवारी है |