स्वीगी और जमेटो के तर्ज़ पर ई – कैटरिंग क्षेत्र में अग्रणी ब्रांडों में से एक रेलरेस्ट्रो ने बेहद कम वक़्त में अपनी एक अलग पहचान बनाई है | इस व्यवसाय से जुड़े लोग कहते हैं रेलरेस्ट्रो ट्रेनों में ई – केटरिंग के व्यवसाय में पटना स्थित इस स्टार्टअप ने काफी कम वक़्त में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर लोगों को चौका दिया है | यह कंपनी यात्रियों को लिप – स्मैक खाना परोस कर ट्रेनों में खाने के बेहतरीन अनुभव के वायदे को पूरा कर रही है यही वजह है की रेलरेस्ट्रो ई – कैटरिंग क्षेत्र में आज अग्रणी ब्रांडों में से एक है |
आज रेलरेस्ट्रो भारत के ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को ऑनलाइन खाना आर्डर प्रदान करता है और यात्री बगैर किसी परेशानी के आसानी से अपना पसंदीदा भोजन प्राप्त कर सकते है | रेलरेस्ट्रो अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे थाली ,चीनी , दक्षिण भारतीय डेजर्ट प्रदान करता है ऐसे में यात्री अब रेलरेस्ट्रो के साथ अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं | मनीष चंद्रा बताते हैं की अबतक करीब दस लाख से ज़्यादा लोगों ने हमारे एप को डाउनलोड किया है और इस वक़्त हम 2000 से अधिक रेस्त्रां नेटवर्क के साथ हैं और इस विशाल नेटवर्क की बदौलत आज हम 450 से अधिक शहरों और करीब 7000 से अधिक ट्रेनों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं | मनीष आगे कहते हैं की कंपनी की शुरुआत से अबतक ट्रेनों में हमारी कंपनी करीब 35 लाख से अधिक यात्रियों के बीच भोजन का वितरण कर चुकी है साथ ही 60 लाख से अधिक मील्स भी हमने डिलीवर किये हैं | प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उनकी पसंद के स्थानीय व्यंजन उपलब्ध करवाने वाली रेलरेस्ट्रो आज आईआरसीटीसी ई – कैटरिंग फ़ूड एग्रीगेटरकी सबसे बड़ी कंपनी है |