पटना के आशियाना दीघा रोड स्थित वेदांता शिशु विज्ञान केंद्र और हरियाणा के गुडगाँव के सेक्टर 51 स्थित वेदांता चाइल्ड क्लिनिक की निदेशक और ख्यातिप्राप्त शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू सिंघल चौधरी अब पटना में भी अपनी सेवाएं दें रही हैं | साल 2002 में मैसोर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाली डॉ. नीतू इसी कॉलेज से इंटर्नशिप करने के बाद यूके चली गयी और रॉयल कॉलेज ऑफ़ पेडियाट्रिक्स एंड चाइल्ड हेल्थ, एडिनबर्ग से पोस्ट ग्रेजुएट किया और हल रॉयल इनफर्मरी से पेडियाट्रिक सर्जरी एवं जनरल पेडियाट्रिक के अलावा एबरडीन रॉयल इनफर्मरी से नीकु में फ़ेलोशिप भी किया और साल 2008 में हिन्दुस्तान वापस आ गयी | डॉ. नीतू सिंघल चौधरी देश की उन प्रमुख शिशु रोग विशेषज्ञों में हैं जिन्होंने बच्चों की काउंसिलिंग और बेहतर इलाज के दम पर हिन्दुस्तान की चिकित्सा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है |