Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

  बिहार के बेगूसराय के प्रसिद्ध चिकित्सक और धृति जीवन हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. धीरज कुमार की राज्य की चिकित्सा जगत में अपनी एक अलग ही पहचान है | बेगूसराय के एन. एच 31, हनुमान चौक ,बनवारीपुर भगवानपुर बेगूसराय में संचालित इन दोनों मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीज़ों की बेहतर चिकित्सा के लिए विश्व स्तरीय चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हैं |

डॉ. धीरज बताते हैं की मैं धृति जीवन हॉस्पिटल की शाखाएं पुरे बिहार में शुरू करना चाहता हूँ ,हमारी योजना है की बिहार के हर जिले में न्यूनतम लागत पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जाए | समय समय पर जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए डॉ. धीरज नियमित अंतराल पर बेगूसराय में अलग अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन करते हैं ताकि इन शिवरों के माध्यम से मरीज़ लाभान्वित हो सके |   अपने पिता के इलाज में मुश्किलों का सामना करने वाले डॉ. धीरज कुमार की योजना उत्तर बिहार में एक वृहद् और उच्स्तरीये कैंसर अनुसंधान शुरू करने की भी है ताकि बिहार के मरीज़ों को कैंसर जैसे असाध्य रोग के इलाज में परेशानियां न उठानी पड़े |