बिहार के भागलपुर के जाने माने आयुर्वेद चिकित्सक और प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. दिव्यांशु शर्मा ने अपनी सफल चिकित्सा और समाजसेवा की बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाई है | भागलपुर के जीसी बनर्जी रोड स्थित दिव्य श्री आरोग्य चिकित्सालय और मीणा फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. शर्मा ने साल 2015 में समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखा और अपने काम की बदौलत लोगों के दिलों पर छा गए | परिवार और दोस्तों की सलाह पर साल 2020 में डॉ. शर्मा ने अपनी माँ के नाम से मीणा फाउंडेशन नामक संस्था को निबंधित करवाया और देखते ही देखते जिले के सैकड़ों लोग इनकी संस्था से जुड़ गए | बातचीत के दौरान डॉ. दिव्यांशु शर्मा कहते हैं शिक्षा , स्वास्थ्य एवं कृषि हमारे ट्रस्ट की प्राथमिकताओं में शुमार है और मेरा मानना है की इन तीनों ही सेक्टर में काम करने की बेहद जरुरत है |
महिलाओं पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डॉ. शर्मा कहते हैं महिलाओं की शिक्षा को ध्यान में रखकर हमने कई व्यापक कदम उठाये हैं, इसके अलावा सिलाई , कढ़ाई , सौंदर्य , डिजिटल या कंप्यूटर शिक्षा पर हमारा विशेष फोकस है , मीणा फाउंडेशन से जुडी महिलाओं को हमारी संस्था न केवल मुफ्त ट्रेनिंग देती है बल्कि संस्था द्धारा सभी को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है | मीणा फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष सविता कुमारी कहती हैं की महिलाओं से सम्बंधित जितने भी प्रकार के कार्य संस्था द्धारा संचालित हैं उन सभी की देख रेख मेरे ही जिम्मे है ताकि महिलाएं निःसंकोच अपनी बातों को हमारे समक्ष रख सकें और उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया जा सके | स्थानीय लोग बताते हैं की कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान डॉ. दिव्यांशु और उनकी टीम ने मानव सेवा का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है |
आम दिनों में जिले की पंचायतों में चिकित्सा कैम्प लगाकर जरूरतमंदों की मुफ्त चिकित्सा और निशुल्क परामर्श देने वाले डॉ. शर्मा, कोविड के दिनों में मास्क , सैनेटाइजर , कम्बल , अनाज , कपड़ों और बच्चों की कॉपी और पुस्तकों के निशुल्क वितरण में व्यस्त रहे और अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों के साथ खड़े दिखे | जिले के 200 से अधिक चिकित्सकों के सपोर्ट के साथ सफलतापूर्वक संचालित मीणा फाउंडेशन से मदद की आस रखने वाले लोगों के लिए इन सभी चिकित्सकों ने 50 फीसदी तक की विशेष छूट के साथ इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि पैसों के आभाव में कोई गरीब इलाज से वंचित न रह जाय | डॉ. दिव्यांशु द्धारा संचालित ग्राम सेवा योजना के अंतर्गत शिक्षा ,स्वास्थ्य , कृषि , निशुल्क महिला प्रशिक्षण ,कन्या जन्म एवं कन्या विवाह योजना के तहत सम्बंधित लोगों को लाभ भी दिया जाता है |