24 फरवरी 1938 को गया (बिहार) में पिताश्री रामचंद्र प्रसाद मैतिन की संतान, गया कॉलेज और पटना विश्वविद्यालय में शिक्षा, 1958 में विश्वविद्यालय स्वर्णपदक, 1967 में पी० एच० डी०, 1958 से अध्यापन सेवा आंरभ, 1960 से 1998 तक पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत प्रोफेसर, प्राचार्य (वाणिज्य महाविद्यालय), संकाय-अध्यक्ष, व्यावहारिक अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष, मैनेजमेंट प्रोग्राम निदेशक,
कई देशों का भ्रमण, 2000 से राष्ट्रीय स्तर पर प्रोफेसर एमिरेट्स, पटना विश्वविद्यालय का ज्ञान-विकास के लिए 2017 में शताब्दी उत्कृष्टता समादर, 2015 में पटना वीमेंस कॉलेज का प्लेटिनम जुबली सम्मान, पटना वीमेंस कॉलेज में 2002 से वाणिज्य विभाग का संस्थापक अध्यक्ष, देश-विदेश में अनेक विशिष्ट भाषण, प्रबंधन पर कई पुस्तकों का प्रकाशन, ग्लॉसगो और नाइजीरिया सहित अनेक पत्र-पत्रिकाओं में कई रिसर्च पेपर तथा साहित्यिक रचनाओं का प्रकाशन, 1956 से आकाशवाणी और विविधभारती से अनेक नाटकों और वार्ताओं का हिंदी-अंग्रेजी प्रसारण, भारत सरकार की ओर से 1969 से 1983 के बीच नेपाल और नाइजीरिया में लगभग दस वर्षों की विशिष्ट अध्यापन सेवा की प्रतिनियुक्ति, पी० एच० डी० के लिए शोध-छात्रों का मार्गदर्शन।