Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

24 जुलाई 1970 को बिहार के शेखपुरा जिले हतियावां गाँव निवासी चितरंजन कुमार का जन्म झारखण्ड की राजधानी रांची (अविभाजित बिहार) के पुंदाग में हुआ | 60 के दशक में चितरंजन के पिता रांची स्थित सरकारी विधालय में प्राचार्य थे ऐसे में चितरंजन की पूरी शिक्षा झारखंड से ही हुई | स्कूल के दिनों से ही अपने जीवन में कुछ अलग कुछ बड़ा करने का सपना देखने वाले चितरंजन ने समय के महत्व को समझा और फिर आगे चलकर अपने भविष्य की एक ऐसी तस्वीर बनाई जिसे देखकर लोग अचंभित रह गए | अपनी बेहतरीन सोच और कड़ी मेहनत के बुते बिहार के इस लाल ने सफलता और शोहरत का जो मुक़ाम हासिल किया है वो खुद में एक मिसाल है 

झारखंड की ज़मीन पर रियल एस्टेट की दुनिया में बादशाहत कायम करने वाले चितरंजन कुमार आज जगत क्रेडिट कैपिटल ,जगत इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर एवं अशोक नगर स्थित होटल जगत पैलेस के न केवल संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं बल्कि जगत लक्ष्मी कन्यादान योजना,जस्टिस फॉर वीमेन, दिनकर स्मृति जगत शिक्षा योजना एवं जगत स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत चितरंजन ने समाज सेवा का भी एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है |