Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

भारत की चिकित्सा जगत के सर्वोच्च प्रतिष्ठित डॉ. बी सी रॉय नेशनल अवार्ड हासिल कर चुके बिहार के जाने माने सर्जन डॉ. एन.पी. नारायण किसी परिचय के मोहताज़ नहीं | 06 मई 1953 को बिहार के पूर्णिया में जन्मे डॉ. निर्मल प्रकाश नारायण ने साल 1976 में पटना विश्वविधालय से एमबीबीएस करने के उपरान्त इसी यूनिवर्सिटी से 1979 में ऑर्थोपेडिक्स में डिप्लोमा किया और एमएस के अलावा डीएनबी की डिग्री भी हासिल की | पढ़ाई में गहरी रूचि रखने वाले डॉ. नारायण की योग्यता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की 90 के दशक में रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स एडिनबर्ग, इंग्लैंड और ग्लास्गो से इन्होने एफआरसीएस की डिग्री अपने नाम की और बिहार की चिकित्सा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई |

जानकार बताते हैं की डॉ. नारायण बिहार के पहले और अकेले ऐसे सर्जन हैं जिन्हे एफआरसीएस और एमआरसीएस एग्जामिनर के तौर पर रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ इंग्लैंड और ग्लास्गो ने आमंत्रित किया |  विगत 4 दशक के दौरान अपनी बेहतर सर्जरी के बुते अपनी अलग पहचान बनाने वाले डॉ. एन.पी. नारायण के पुत्र और देश की राजधानी दिल्ली में मिनिमल एक्सेस सर्जरी के लिए विख्यात डॉ. निखिल नारायण की पहचान देश के उन गिने चुने काबिल सर्जनों में है जिन्होंने अपनी बेहतर सर्जरी की बदौलत अपने मरीज़ों के दिलों में ख़ास जगह बनाई है |