बिहार के बेगूसराय जिले के मूल निवासी और अपने ज़माने के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार और टी.एन.बी कॉलेज भागलपुर में प्रोफ़ेसर रहे के पुत्र प्रियम्वद सिंह का नाम आज बिहार की उन चंद हस्तियों में शुमार है जिन्होंने अपनी सूझबूझ,नेतृत्व क्षमता और कठिन परिश्रम की बदौलत न केवल अपनी एक अलग पहचान बनाई बल्कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के सिरमौर कहे जाने वाले एमवे के व्यापार में डबल डायमंड का खिताब अपने नाम कर देश में सर्वोच्च दुसरा स्थान हासिल किया! इनकी उपलब्धियों को ध्यान में रखकर जुलाई 2014 में एमवे द्धारा प्रकाशित पत्रिका Amagram के कवर पेज पर न केवल इस जोड़े की तस्वीर प्रकाशित की गयी है बल्कि इंडिया टुडे के ताज़ा अंक में प्रियम्वद सिंह के इंटरव्यू को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है!