Login

Lost your password?
Don't have an account? Sign Up

अक्टूबर 1955 को पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिले के बानू छपरा गाँव के किसान परिवार में जन्मे क्लेमेन्ट फ्लोरियन का नाम बिहार अग्निशमन सेवा के क्षेत्र में बड़े सम्मान से लिया जाता है! अपने सेवा काल के दौरान दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हो चुके फ्लोरियन ने राज्य में आगलगी की कई बड़ी घटनाओं को न केवल नाकाम किया बल्कि सैकड़ों इंसानी जाने भी बचाई!

राज्य अग्निशाम पदाधिकारी और बिहार अग्निशाम सेवा के निदेशक के तौर पर सरकार को अपनी सेवाएं दे चुके फ्लोरियन के कार्यकाल में कुल 951 फायर मैन की नियुक्तिओं पर सरकार ने अपनी सहमति दी और फ्लोरियन ने अपने कार्यकाल में 826 अग्निको को बहाल कर उन्हें प्रशिक्षित किया! क्लेमेन्ट फ्लोरियन ने अपने सेवा काल में ही बिहार के 203 थानों में मिस्ट टेक्नोलॉजी अग्निशमन वाहन की न केवल प्रतिनियुक्ति की बल्कि इनके प्रयास से बिहार फायर सर्विस एक्ट को भी इनके सेवा काल में लागू भी किया गया! अक्टूबर 2015 को सरकारी सेवा से निवृत हो चुके फ्लोरियन ने 2017 में फ्लो रेंसिया फायर सेफ्टी सोल्युशन नामक एक कंसल्टेंसी सर्विस की स्थापना की और अगलगी के कारणों और उससे बचाव से लोगों को जागरूक करने की मुहीम पर काम शुरू किया!