अपने लिए कुछ करने का सपना तो सभी देखते हैं मगर समाज के लिए कुछ करने का सपना देखना और उसे पूरा करने में खुद को झोंक देना सबके बस की बात नहीं होती। ये आलेख ऐसी ही शख्सियत डॉक्टर नवनीत कुमार के बारे में है जो बिहार के लोगों की आंखों के लिए नई ज्योति साबित हो रहे हैं।
समाज के मध्य वर्गीय हिस्से से आने वाले लोग अकसर नौकरी, घर और बीवी-बच्चों की जिम्मेदारियों में ही उलझे रह जाते हैं। मगर ये भी सच है कि समाज के इसी हिस्से से ऐसे लोग भी निकलते हैं जो अपने लिए कम और समाज के लिए ज्यादा सोचते हैं। बिहार के ऐसे ही एक चिकित्सक हैं डॉक्टर नवनीत कुमार नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी इनका नाम है। पटना में नेत्र चिकित्सा से संबंधित सभी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस वेदांता नेत्र विज्ञान केंद्र, डॉक्टर नवनीत कुमार की उस उत्कृट इच्छा का प्रतिफल है जिसके तहत वे बिहार के मरीजों को आंख के इलाज के लिए बिहार में ही अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करना चाहते थे। पटना के आशियाना-दीघा रोड पर करीब 10 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में स्थापित वेदांता सेंटर फॉर ऑप्थेल्मिक साइंस पूर्णतः वातानुकूलित परिसर है जिसमें तीन ऑपरेशन थियेटर, पोस्टिओटी केयर, ओपीडी, डॉक्टर्स रूम आदि सभी मूलभूत सुविधाएं और इसके अलावा सभी जरूरी उपकरण मौजूद हैं।